आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रोडवेज बस में लगी आग, 4 यात्रियों की मौत
National Update :- उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रोडवेज की बस में आग लग गई. इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि एक यात्री के घायल होने की खबर है. यह हादसा रविवार देर रात हुआ।
दरअसल दिल्ली के आनंद विहार से लखनऊ की ओर जा रही बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना करहल इलाके में मीठेपुर के पास डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद बस में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया.
बस में आग लगने की इस घटना में चार लोगों की जलने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति के आग में झुलसने से घायल होने की भी खबर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. हालांकि बस में कितने यात्री सवार थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है
No comments:
Post a Comment