Monday, 25 March 2019

श्री बाला समाज सेवा संघ द्वारा रक्तदान कैंप :- X Media





शहीदी दिवस पर श्री बालाजी समाज सेवा संघ द्वारा रक्तदान कैंप में 62 युनिट रक्तदान


 


अबोहर। समाजसेवी संस्था श्री बालाजी समाज सेवा संघ द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में गांव भागसर के सरकारी प्राइमरी स्कूल में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। संघ के अध्यक्ष गगन मल्होत्रा ने बताया कि कैंप शुरू करने से पहले संस्था के सदस्यों व गांव वासियों ने शहीदों को पुष्प चढ़ा श्रद्धासुमन अर्पित किए। गांव से संघ के सदस्य अरुण माकड़ ने बताया कि कैंप लगाने का समय 11 बजे से 4 बजे तक होने के बावजुद कैंप 1 बजे ही बंद कर दिया गया। मात्र 2 घंटे ही चले कैंप में 62 युवाओं से रक्तदान करवाया गया। रक्त लेने पहुंची सरकारी अस्पताल श्री मुक्तसर साहिब ब्लड बैंक की टीम को दो घंटे में ही वापिस रवाना कर दिया गया। क्याेंकि ब्लड बैक की टीम के साथ आए एलटी की तबीयत खराब होने के कारण ब्लड बैंक की टीम ब्लड बैग कंटेनर और आईस बैग लाना ही भूल गई। आईस बैग ना होने के कारण ब्लड खराब होने का डर रहता है। इसी कारणों के चलते कैंप 2 घंटे ही लगाया जा सका। जिससे आसपास के गांवो से आए रक्तदानियों को बिना रक्तदान किए वापिस निराश लौटना पड़ा। संघ प्रमुख मल्होत्रा ने बताया कि जल्द ही दोबारा गांव भागसर में रक्तदान कैंप का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि संघ द्वारा पिछले वर्ष शहीदी दिवस पर लगाए रक्तदान कैंप में 150 रक्तदानियों द्वारा रक्तदान किया गया था। कैंप में सभी रक्तदानियों को संघ द्वारा मेडल व सरकारी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रामकुमार माकड़, रणधीर कुकणा, आदित्य कुकणा, बिंदुपाल, रवि, श्याम लाल, अमन सहारण, इंद्र सचदेवा, विक्रम वर्मा, सरकारी प्राइमरी स्कूल का समूह स्टाफ, गांव के गणमान्य नागरिक व सरकारी अस्पताल श्रीमुक्तसर साहिब ब्लड बैंक से दिनेश अपनी चार सदस्यों की टीम के साथ मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment