डीएवी शिक्ष महाविद्यालय के छात्रों ने पंवि द्वारा आयोजित टेबल टैनिस चैम्पियनशिप की अपने नाम
* लड़के व लड़कियों की टीम ने जीता ओवर ऑल चैम्पियनशिप कर खिताबअबोहर। पंजाब विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित टेबल टैनिस चैम्पियनशिप में स्थानीय डीएवी शिक्ष महाविद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉलेज, ईलाके और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। कॉलेज प्राचार्या डा. उर्मिल सेठी ने आपार खुशी जताते हुए बताया कि बड़े गर्व की बात है कि पंजाब विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित टेबल टैनिस मुकाबलों में प्रथम स्थान प्राप्त कर लडके व लड़कियों दोनों ने ओवर ऑल चैम्पियनशिप का खिताब जीता है। उन्होंने बताया कि लड़कों में छात्र अभिलाष, शवेंद्र, विपन, नवनीत तथा लड़कियों में सीमा रानी, मनदीप कौर, हरमनप्रीत कौर, आस्था ने चैंम्पियनशिप जीतकर कॉलेज की गरिमा को बढाया है। छात्रों के कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्या, शिक्षक, गैर शिक्षक तथा विद्यार्थी वर्ग ने इंचार्ज अध्यापक सिंपल कांबोज, दलजीत सिंह तथा विजेता टीम का स्वागत करते हुए बधाई दी। इस जीत की खुशी में विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज प्रांगण में जश्न मनाया गया। कॉलेज प्राचार्या और शिक्षक वर्ग ने विद्यार्थियों को जीत के लिए प्रेरित करते हुए भविष्य में भी प्रत्येक क्षेत्र में इसी प्रकार की जीत की कामना की।
No comments:
Post a Comment