Monday 25 March 2019

नशीले पदार्थों सहित गिरफ्तार 4 आरोपियों को जेल भेजा :- X Media

नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत ने रिमांड के बाद जेल भेजा



अबोहर। बहाववाला पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किए गए 4 आरोपियों को रिमांड खत्म होने के बाद अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने सभी आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दे दिए है। पहले मामले में बहाववाला पुलिस ने गश्त के दौरान 9 किलो चूरा पोस्त सहित लुधियाना के कोठे बग्गू निवासी दविंद्र सिंह व सर्बजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। जिन्हें न्यायाधीश दलीप कुमार की अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उन्हें पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें दोबारा अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने दोनों आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दे दिए है। इसी प्रकार एक अन्य मामले में बहाववाला के अंतर्गत आती चौकी बजीतपुर भोमा के प्रभारी हरदेव सिंह व एक्साईज इंस्पैक्टर हरजीत सिंह ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर राजस्थान से आ रही एक कार को रोककर तालाशी ली, तो उसमें 47 पेटियां हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मलोट निवासी अवतार सिंह व मनोज कुमार के रूप में हुई। दोनों आरोपियों को न्यायाधीश दलीप कुमार की अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के खत्म होने के बाद दाेनों आरोपियों को दोबारा अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने दोनों आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दे दिए गए है।

No comments:

Post a Comment