एक वर्ष पहले अवैध रूप से शराब बेचते फरार आरोपी को पुलिस ने किया काबू, अदालत ने जेल भेजा
अबोहर। सिटी वन पुलिस ने एक वर्ष पहले शराब के आरोप में फरार ढाणी चिराग निवासी बलविंद्र सिंह को गिरफ्तार कर न्यायाधीश दलीप कुमार की अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड खत्म होने के बाद आरोपी को दोबारा से अदालत में पेश किया गया, यहां से अदालत ने उसे जेल भेजने के आदेश दे दिए है। जानकारी के अनुसार सिटी वन पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी किल्लियांवाली रोड पर अवैध रूप से शराब बेचने का कार्य करता है। जिसपर सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की तो बलविंदर सिंह मौके पर फरार हो गया, जबकि पुलिस ने अवैध शराब बरामद कर आरोपी के खिलाफ 28 अप्रैल 2018 को मामला दर्ज किया था।
No comments:
Post a Comment