Monday 1 April 2019

Abohar :- 6 April को मनाया जाएगा नव वर्ष

विश्व हिंदू परिषद द्वारा 6 अप्रैल को मनाया जाएगा नर्व वर्ष


अबोहर। विश्व हिंदू परिषद द्वारा नव वर्ष प्रतिपदा 2076 को धूमधाम से मनाने के उपलक्ष्य में स्थानीय प्रसन्नी देवी धर्मशाला में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला महामंत्री ललित सोनी व प्रधान सुनील वधवा ने की। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के सभी लोग इस दिन घर के आंगन को रंग पोत कर साफ करें और आंगन में तुलसी का पौधा नहीं है तो अभी लगाए। इसके अलावा घर की छत पर भगवे रंग का ध्वज लगाएं। घर के बाहर लगाने के लिए ऊं व स्वास्तिक के अच्छे स्टिकर लगाएं। उन्होंने हिंदू धर्म के सभी लोगों से नवसंवत को धूमधाम व पारंपरिक तरीके से मनाने की अपील की ताकि हमारे धर्म की संस्कृति को बरकरार रखा जा सके। ललित सोनी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा जिले के 320 गांवों में 370 एकल विद्यालय चलाए जा रहे हैं, जिनमें जरूरतमंद बच्चों को हर रोज नि:शुल्क दो घंटे तक शिक्षा के साथ-साथ संस्कार दिए जाते हैं।


उन्होंने बताया कि संबंधित गांव के ही एक व्यक्ति अथवा महिला को चुनकर एकल विद्यालय का अध्यापक बनाया जाता है। विहिप के उच्चाधिकारियों के दिए गए दिशा-निर्देश से इन शिक्षकों को हर माह अवगत करवाया जाता है। इसी पुनीत कार्य को देखते हुए विहिप से जुडे श्री रोशन लाल जैन सर्वहितकारी विद्या मंदिर के चेयरमैन धनपत सियाग ने एक वर्ष के लिए एक गांव में एकल विद्यालय चलाने के लिए गोद लिया है। जिसके लिए उन्होंने मौके पर ही सहयोग राशि का चैक प्रदान किया है। जिस पर ललित सोनी व सुनील वधवा ने सियाग के इस सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए अन्य शहर वासियों से भी विहिप को सहयोग करने की अपील की है। सोनी ने बताया कि 6 अप्रैल को शहर के विभिन्न स्थानों पर भगवे रंग की झंडियां लगाई जाएगी और लोगों को भगवे रंग के ध्वज भी बांटे जा रहे हैं। इस अवसर पर पंजाब के गतिविधि प्रमुख गुलाब सिंह, चांद सिंह, जसपाल सिंह, सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल के प्रधान विनीत चोपड़ा, सामाजिक समरस्ता जिला प्रमुख पंडित राजेश पुरोहित, भाविप प्रधान कमल खुराना, धर्मजागरण मंच के प्रमुख सेवादार महेंद्र सरस्वा, बजरंग दल के संयोजक संजय तुगनरिया, देसराज कठेरिया आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment