चुनाव आचार संहिता के बाद भी नशा तस्करों के हौंसले बुलंद
* 40 दिन में पुलिस ने 9780 बोतल अवैध शराब सहित 27 लोगों को किया काबू
* लगभग प्रतिदिन पुलिस पकड़ रही है शराब, हैरोईन, पोस्त व नशीली गोलियां
अबोहर।
लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता लागू होते ही जहां पंजाब पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है, वहीं पंजाब के सरहदी राज्य हरियाणा व राजस्थान से नशीले पदार्थों की सप्लाई रूकने का नाम नहीं ले रही है। बीते सालों में इन दोनों राज्यों से पंजाब में भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की सप्लाई तस्करों द्वारा की जा रही है। वहीं तस्करों में पुलिस का बिलकुल भी खौफ नहीं है, तभी तो पुलिस द्वारा कार्रवाई करने के बाद कई नशा तस्करों पर मामले दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है, लेकिन नशीले पदार्थाें की तस्करी है कि कम होने का नाम ही नही ले रही। पुलिस द्वारा भी छोटे-मोटे नशा सप्लायरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जाते है, जबकि एक तस्कर को गिरफ्तार करने पर दूसरा तैयार हो जाता है, ऐसे में जब तक पुलिस द्वारा नशा भेजने वाले दूसरे राज्यों में बैठे बड़े सप्लायर्स को काबू नहीं किया जाएगा, तब तक ये तस्करी इसी प्रकार जारी रहेगी। भारत सरकार द्वारा लोकसभा चुनावों के मद्देनजर 10 मार्च को पूरे भारत में चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई थी। जिसके बाद मात्र 40 दिनों अबोहर पुलिस ने हरियाणा व राजस्थान से 9780 बोतल अवैध शराब सहित 27 नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जबकि अभी भी चुनाव संहिता में करीब एक महीना बाकी है। ऐसे में इन आंकडों के हिसाब से पुलिस द्वारा अपनी ड्यिूटी को सही ढंग से निभाई जा रही है, लेकिन ऐसे में जब तक बड़े तस्करों को काबू नहीं किया जाएगा तब तक नशा तस्करों के हौंसले इस प्रकार ही बुलंद रहेंगे।
चुनाव संहिता के दौरान गिरफ्तार किए गए नशीले पदार्थों के आंकडे
- 10 मार्च को 6 बोतल शराब, एक गिरफ्तार
- 12 मार्च को 200 बोतल शराब, एक पकड़ा
- 13 मार्च को 50 बोतल शराब, एक काबू
- 18 मार्च को 2 पेटी शराब, एक गिरफ्तार
- 20 मार्च को 50 बोतल शराब, एक काबू
- 22 मार्च को 350 नशीली गोलियां सहित एक काबू
- 08 अप्रैल को 23 बोतल शराब, एक पकड़ा
- 12 अप्रैल को 88 बोतल शराब, दो गिरफ्तार
- 17 अपैल को 20.430 लीटर शराब, दो पकड़े
- 17 अप्रैल को साढ़े 4 किलो पोस्त, एक गिरफ्तार
- 19 अप्रैल को 5 बोतल शराब, एक पकड़ा
सिटी टू पुलिस अबोहर
- 16 मार्च, 4800 बोतल शराब, दो गिरफ्तार
- 23 मार्च, 4 ग्राम हैरौईन बरामद, 2 काबू
- 24 मार्च, डेढ किलों अफीम सहित दो लोग काबू
- 04 अप्रैल, 4 हजार नशीली गोलियों सहित एक काबू
- 06 अप्रैल, सिटी टू पुलिस ने 1380 बोतल शराब, तीन गिरफ्तार
- 07 अप्रैल, 11 ग्राम हैरोईन सहित एक काबू
- 12 अप्रैल, 32 बोतल शराब, दो गिरफ्तार
सदर पुलिस अबोहर
- 10 मार्च, 500 ग्राम अफीम, 3 काबू
- 14 मार्च, 600 नशीली गोलियां, एक काबू
- 18 मार्च, 20 बोतल शराब, एक काबू
- 23 मार्च, 1300 नशीली गोलियां,
- 28 मार्च, 08 किलो पोस्त, एक गिरफ्तार
- 12 अप्रैल, साढे 4 किलो पोस्त, दो काबू
खुईयां सरवर पुलिस
- 11 मार्च, 1530 नशीली गोलियों व 5 किलो पोस्त सहित 4 काबू
- 13 मार्च, 9 किलो पोस्त, एक काबू
- 16 मार्च, 680 नशीली गोलियां, एक काबू
- 22 मार्च, 780 नशीली गोलियां, दो काबू
- 23 मार्च, सवा 47 बोतल शराब, एक काबू
- 27 मार्च, 70 बोतल शराब, दो काबू
- 1 अप्रैल, 5 हजार नशीली गोलियां, 2 काबू
- 5 अप्रैल, साढ़े तीन किलो पोस्त, 1 काबू
- 10 अप्रैल, 48 पव्वे शराब, 1 काबू
- 11 अप्रैल, 40 पव्वे शराब, एक काबू
- 12 अप्रैल, 44 पव्वे शराब, एक काबू
- 14 अप्रैल, 6 ग्राम हैरोईन, दो काबू
- 19 अप्रैल, 1980 बोतल शराब, 1 फरार
बहाववाला पुलिस
- 15 मार्च, 20 किलो चूरा पोस्त सहित एक काबू
- 19 मार्च, 2 किलो 500 ग्राम पोस्त सहित दो काबू
- 22 मार्च, 9 किलो पोस्त सहित दो काबू
- 24 मार्च, 564 बोतल शराब, 2 काबू
- 26 मार्च, 16 किलो पोस्त सहित एक काबू
- 12 अप्रैल, 40 ग्राम स्मैक सहित दो काबू
- 13 अप्रैल, 36 पेटी (432 बोतल) अवैध शराब सहित एक काबू, एक फरार
अबोहर ईलाके में सरेआम हो रही है पोस्त की खेती
अबोहर ईलाके में किसानों द्वारा सरेआम अपने खेतों में पोस्त की खेती करनी शुरू कर दी है। पिछले एक महीने में ईलाके के विभिन्न थानों में अब 3 पोस्त की खेती करने के मामले दर्ज हो चुके है। 1 अप्रैल को सदर पुलिस ने पोस्त की खेती करने के आरोप में गांव ढाबा कोकरिया निवासी बलवीर सिंह को साढ़े 10 किलो हरे पोस्त के पौधे सहित एक गिरफ्तार किया, जबकि उसका भाई सुखविंदर सिंह मौके पर फरार हो गया। 11 अप्रैल को बहाववाला पुलिस ने झुरड़खेड़ा निवासी सुखजिंदर सिंह को 12 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त के हरे पौधे सहित काबू कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसी प्रकार 13 अप्रैल को बहवावाला पुलिस ने गांव दोदेवाला के एक घर में छापेमारी कर 10 किलो 500 ग्राम पोस्त के हरे पौधे बरामद कर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पंजाब पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत विभिन्न थानों की पुलिस ने तीन लोगों को अवैध शराब व हैरोईन सहित गिरफ्तार किया है, जबकि दो लोग भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। खुईयांसरवर पुलिस के हवलदार सुनील कुमार वीरवार शाम सप्पांवाली और पट्टी बिहला के निकट गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि ढाणी बल्लूआना निवासी लक्की पुत्र बिल्ला सरपंच अवैध रूप से शराब बेचने का कार्य करता है और अभी भी कैंटर में भारी मात्रा में शराब लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव सप्पांवाली के निकट नाका लगाकर सामने के आ रहे कैंटर को रोककर तालाशी ली तो उसमें से 1980 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई, जबकि कैंटर सवार लक्की पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने लक्की के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसी प्रकार सिटी वन के एएसआई कृष्ण लाल ने वीरवार शाम अपने पुलिस टीम पुलिस टीम सहित राजिंद्रा सिनेमा के निकट गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर आर्य नगर निवासी रिक्की पुत्र शाम लाल को 5 बोतल अंग्रेंजी शराब सहित काबू किया, जबकि उसका साथी कृष्णा नगरी निवासी सोनू गांधी मौके से फरार हो गया। इसी प्रकार से सिटी 2 पुलिस ने वीरवार शाम मुखबिर की सूचना पर आनंद नगरी निवासी दिनेश कुमार व हरियाणा के हिसार निवासी रवि गौरा को महाराणा प्रताप मार्केट के निकट 10 ग्राम हैरोईन सहित काबू किया।
No comments:
Post a Comment