महात्मा हंसराज की जयंती के उपलक्ष्य में डीएवी स्कूल हरीपुरा में भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
अबोहर। श्री
गुरू जंभेश्वर डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरीपुरा में महात्मा
हंसराज जी की जयंती के उपलक्ष्य में उनको समर्पित हवन यज्ञ में स्कूल
चेयरमैन, प्राचार्य, अध्यापक व विद्यार्थी वर्ग द्वारा पूरे वैदिक विधि
विधान से हवन यज्ञ में आहुति डाल कर उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
स्कूल चेयरमैन बलवीर सिंह दानेवालिया ने उन्हें पुष्प अर्पित करते हुए
बताया कि महात्मा हंसराज जी विलक्षण प्रतिभा के धनी थे और देश के उद्धार के
लिए उन्हें बहुत सारे सुधार किए। विद्यालय प्राचार्य सुखदेव सिंह ने उनको
पुष्प अर्पित किए और अपने आशीर्वाद ात्मक वचनों में बताया कि महान
शिक्षाविद, आर्य समाज नेता, राष्ट्रीय भक्त, समाज सुधारक व प्रेरणास्रोत
महात्मा हंसराज के विचारों की प्रासंगिकता आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई
है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह महात्मा हंसराज जी के
जीवन से प्रेरणा ले और उनके विचारों को अपने जीवन में डालने का प्रयास
करें। उन्होंने प्रतिष्ठित डीएवी संस्थानों के संगठन का श्रेय भी महात्मा
हंसराज जी को दिया। इस मौके पर विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
किया गया, जिसमें छात्रा अंजलि, सहसकीरत, साक्षी, एकता, शालू आदि ने
महात्मा हंसराज जी के समूह जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने कविता
स्वर और ताल से कविता का उच्चारण किया। इसके बाद महात्मा हंसराज जी के जीवन
से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल की सभी कक्षाओं
के छात्रों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और अपनी बुद्धि का परिचय दिया। इस
मौके पर अध्यापक वर्ग द्वारा भजन गायन कर सारा वातावरण मंत्रमुग्ध कर दिया।
स्कूल प्रिंसिपल द्वारा इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अध्यापिका
कमलेश, किरण बाला, गुरदीप कौर और विनीत खूंगर की सराहना की।
No comments:
Post a Comment