विभिन्न मामलों में दलीप कुमार की अदालत ने पांच लोगों को पीओ घोषित किया, मामला दर्ज
अबोहर। अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश दलीप कुमार की अदालत ने पांच विभिन्न मामलों में अदालत में पेश होने के दिए गए आदेशों के बावजूद अदातल में पेश न होने पर 5 लोगों को भगौड़ा घोषित कर दिया है। जिस पर सिटी वन पुलिस ने न्यायाधीश दलीप कुमार के रीडर दीपक कुमार के बयानों पर उक्त 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार न्यायाधीश दलीप कुमार की अदालत ने माया प्रकाश बनाम पंकज कुमार के मामले में नई आबादी निवासी पंकज कुमार, एसबीआई बनाम जग्गा सिंह के मामले में बाबा दीप सिंह नगर निवासी जग्गा सिंह, संजय मित्तल बनाम मोहन लाल के मामले में उत्तम विहार काॅलोनी निवासी मोहन लाल गुप्ता, बिल्लू राम बनाम शक्ति कपूर के मामले में बालमीक मोहल्ला निवासी शक्ति कूपर तथा केनरा बैंक बनाम सुभाष चंद्र के मामले में गांव रामगढ निवासी सुभाष चंद्र को भगौडा घोषित करने के आदेश दिए है। जिस पर सिटी वन की पुलिस ने रीडर दीपक कुमार के बयानों पर उक्त पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment