Saturday, 20 April 2019

Abhohar :- 10 ग्राम हैराईन सहित एक काबू

10 बोतल अवैध शराब सहित एक व्यक्ति काबू


अबोहर। सिटी टू पुलिस ने शुक्रवार शाम गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 10 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार एएसआई कशमीर लाल अपनी पुलिस टीम सहित सुभाष नगर के निकट गश्त कर रहे थे तो उन्होंने सामने से आ रहे रामदेव नगर निवासी सुभाष को शक के आधार पर रोककर उसके पास मौजूद प्लास्टिक कैनी की तालाशी ली तो उसमें से 10 बोतल अवैध शराब बरामद हुई।

No comments:

Post a Comment