Sunday 19 May 2019

एक बार देखकर ये क्या है, क्यों है किसान परेशान, कब होगा उनकी समस्या का समाधान

⏭ किक्करखेड़ा के निकट से गुजरने वाले सेमनाले में भरी जलकुंभी 


 ⏭ गांव वासियों ने की सफाई करवाने की मांग


अबोहर। बल्लुआना विधानसभा के अंतर्गत आते गांव किक्करखेड़ा के निकट से गुजरने वाला सेमनाला जलकुंभी से भरा पड़ा है, जिसके कारण आने वाले बरसाती दिनों में किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आसपास के गांव वासियों द्वारा ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों से इस ओर ध्यान देते हुए सेमनाले की सफाई करवाने की मांग की है। 


  • जानकारी के अनुसार गांव किक्करखेड़ा से करीब डेढ-दो किलोमीटर की दूरी से गुजरती अबुल खुराना ड्रेन में बरसाती पानी के साथ-साथ कंधवाला अमरकोट व किक्करखेड़ा सहित अन्य गांवों के छप्पडों के पानी की निकासी की जाती है, लेकिन पिछले कई महीनों से इस सेमनाले की सफाई न होने से यह जलकुंभी से भरा हुआ है। अगर मानसून आने से पहले इन सेमनालों की सफाई नहीं करवाई गई तो यह फसलों के लिए नुक्सानदेह साबित हो सकता है। सेमनाले के आसपास के किसानों व यहां से गुजरने वाले राहगीरों ने ने ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों से बरसाती सीजन से पहले इस सेमनाले की साफ सफाई करवाने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment