Sunday, 16 June 2019

17. जून/ सोमवार को बंद रहेगी पूरे भारत में सरकारी व प्राइवेट अस्पतालाें की ओपीडी, डॉक्टर करेंगे हड़ताल

अबोहर में डॉक्टरों की हड़ताल आज, ओपीडी रहेगी बंद


इंडियन मैडीकल एसोसिएशन अबोहर के सचिव डा. साहब राम
अबोहर। बीते दिनों कोलकाता के कुछ लोगों द्वारा एक सरकारी अस्पताल में तैनात जूनियर डाॅक्टरों के साथ की गई मारपीट के विरोध में सभी डाॅक्टरों में पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ रोष पाया जा रहा है, जिसके तहत देशभर के करीब साढे 3 लाख डाॅक्टरों द्वारा 17 जून को देशव्यापी हड़ताल की जाएगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए इंडियन मैडीकल एसोसिएशन अबोहर के सचिव डा. साहब राम ने बताया कि आई.एम.ए. के प्रांतीय प्रधान डा. एसएस सीबिया के निर्देशों पर 17 जून को सभी डाॅक्टर 24 घंटों की हड़ताल करेंगें, जिसमें सरकारी अस्पताल के साथ-साथ निजी अस्पताल के डाॅक्टर भी उन्हें अपना समर्थन देते हुए हड़ताल में शामिल होगें। उन्होंने बताया कि अबोहर के सरकारी डाॅक्टरों द्वारा सोमवार प्रात: 6 बजे से मंगलवार प्रात: 6 बजे तक हड़ताल की जाएगी।

इस दौरान सरकारी और निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम व क्लीनिकों में ओपीडी बंद रखी जाएगी, जबकि एमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी। उन्होंने बताया कि सोमवार को डॉक्टरों द्वारा सरकार के नाम पर एसडीएम को एक मांगपत्र भी सौंपा जाएगा।

No comments:

Post a Comment