Thursday, 6 June 2019

लापरवाही/ परिवार की लापरवाही के कारण 2 साल का बच्चा बर्थडे से 4 दिन पहले गिरा बोरवेल में, रेस्क्यू जारी

145 फुट गहरे बोरवेल में गिरा 2 साल का फतहवीर, देर रात तक चला रेस्क्यू



 



पंजाब।
सुनाम के गांव भगवानपुर में वीरवार सवा चार बजे मां और दादा के साथ खेल रहा 2 साल का बच्चा फतहवीर सिंह 145 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया, हालांकि मौके पर मौजूद बच्चे की मां गगनदीप कौर ने गिरते समय बच्चे को पकडने की कोशिश की थी, लेकिन गली हुई बोरी के कारण बोरी का टुकडा उसके हाथ में रह गया और फतहवीर फिसलकर बोरवेल के बीच चला गया।

बता दें कि सुखविंदर सिंह अपने परिवार सहित खेत में बने मकान में रहते है। परिवार ने 10 साल पहले बंद हुए बोर को बोरी से ढका हुआ था। तेज धूप और बारिश के कारण बोरी गली हुई थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अमले के साथ एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम बचाव कार्य में जुटी है। बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है।
बच्चे तक पहुंच बनाने के लिए बोरवेल के साथ तीन जेसीबी मशीनों व दर्जन भर ट्रैक्टरों की मदद से गड्ढा खोदा जा रहा है। मौके पर डीसी घनश्याम, एसडीएम मनजीत कौर, डीएसपी हरदीप सिंह नजर रखे हुए हैं। मौके पर शिअद विधायक परमिंदर सिंह ढींडसा, आप विधायक हरपाल चीमा भी पहुंचे। देर रात तक बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू जारी रहा।

परिवार की लापरवाही बनी मुसीबत

परिवार द्वारा 10 साल पुराने बोरवेल को खुला ही छोड़ा हुआ था। लापरवाही बरतते हुए बोरवेल पर टेंपरेरी तौर पर प्लास्टिक की बोरी रखबर उसका मूंह बंद किया गया था, जो बारिश और धूप के कारण गली चुकी थी। इसी कारण जब खेलते समय बच्चे का पैर उस बोरी पर रखा तो बोरी फटने से बच्चा बोरवेल में गिर गया। परिवार ने इस बारे में एक बार भी नहीं सोचा कि बोरवेल बंद कर दिया जाएग। उन्हें ये नहीं पता था कि उनकी एक लापरवाही उनके लिए कितनी भारी पड सकती है।

10 जून को है फतहवीर का जन्मदिन


फतहवीर सिंह सुखविंदर सिंह का इकलौता बेटा है और 10 जून को उसका जन्मदिन है। फतहवीर के दादा रोही सिंह ने बताया कि 1984 में 145 फीट के बारवेल में 9 इंच गोलाई वाला पाइप डाला गया था। पिछले 10 साल से इसको सीमेंट की बोरी से ढककर रखा गया था।

X Media सभी पाठकों से अपील करता है कि अपने बच्चों का ध्यान रखे और लापरवाही वाले कार्य न करें। फतहवीर के लिए अरदास करें ताकि मां-बाप का चिराग सही सलामत उन्हें मिल सके।

No comments:

Post a Comment