Friday, 22 November 2019

आटे की चक्की में घुसकर की मारपीट, एक महिला समेत 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज



ऑनलाइन डेस्क एक्स मीडिया न्यूज, अबोहर
अबोहर के गांव पंजावा माडल में एक व्यक्ति को उसके ही आटे की चक्की में घुसकर मारपीट करने के आरोप में थाना खुईयांसरवर की पुलिस ने एक महिला सहित 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस इस संबंधी जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में गांव पंजावा माडल निवासी राम सिंह पुत्र उत्तम सिंह ने आरोप लगाया  कि 16 नवंबर को गांव के ही नरिंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह, गुरमीत सिंह, अकाशदीप सिंह, परविंदर सिंह, अमृतपाल सिंह, हरभजन सिंह, अतर सिंह व सुमित्रा बाई ने उसके द्वारा गांव में ही लगाई गई आटे की चक्की में घुसकर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पुलिस ने घायल के बयानों के आधार पर उक्त हमलावरों के खिलाफ भादंसं की धारा 452, 324, 148, 149, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

No comments:

Post a Comment