अबोहर. पंजाब स्टेट योग एसोसिएशन द्वारा स्थानीय गोपीचंद आर्य महिला कॉलेज में ओपन पंजाब स्टेट योग स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप करवाई गई, जिसमें पंजाब राज्य से विभिन्न आयु वर्ग के सैकड़ों योग प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में गोपीचंद कॉलेज की छात्राओं भावना, स्नेहा, हिमानी, प्रीति रानी व ममता ने 18 से 21 महिला आयु वर्ग में अपने प्रतिभागियों को हराते हुए टीम चैम्पियनशिप जीतकर प्रथम स्थान हासिल कर पांच स्वर्ण पदक जीते व व्यक्तिगत तौर पर 14 से 18 आयु वर्ग में अलीशा ने द्वितीय स्थान हासिल कर रजत पदक, 18 से 21 आयु वर्ग में साक्षी देवी ने द्वितीय स्थान हासिल कर रजत पदक व 21 से 25 आयु वर्ग में बबीता रानी ने प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता।
इस प्रकार गोपीचंद कॉलेज की छात्राओं ने 6 स्वर्ण पदक व 2 रजत पदक जीतकर कॉलेज व ईलाके का नाम रोशन किया। मानसा में हुए राज्य स्तरीय अंडर-25 टूर्नामेंट में गोपीचंद कॉलेज की बैडमिंटन मुकाबले में परीना ने रजत पदक व आदर्श ने जूडो में तृतीय स्थान प्राप्त कर माता-पिता तथा कॉलेज को गौरवान्वित किया। छात्राओं की इस उपलब्धि पर कॉलेज प्राचार्या डा. रेखा सूद हांडा ने शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डा. अनीता सिंह, स्वामी सुखराम व स्टाफ को बधाई देते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment