Wednesday 20 November 2019

जम्मू कश्मीर में सेब व्यपारियों पर आंतकी हमले में घायल संजीव सकुशल घर लौटा



ऑनलाइन डेस्क अबोहर
जम्मू कश्मीर में 16 अक्तूबर के दिन अबोहर से सेबों की खरीद फरोख्त करने गये दो लोगों पर आतंकियों ने हमला बोल दिया था। इनमें अबोहर की गोबिंद नगरी निवासी संजीव चराया उर्फ संजू बुरी तरह घायल हो गये थे जबकि सीड फार्म रोड निवासी चरनजीत चन्ना की इस हमले में मौत हो गई थी। लगभग एक महीने तक संजू का जम्मू के अस्पताल में इलाज चला और अब उन्हें छुटटी मिल गई है। छुट्टी मिलने के बाद अबोहर पहुंचे संजू को देख कर जहां उसके परिजनों ने राहत की सांस ली, वहीं शहरनिवासी भी उसकी घर वापसी से खुश नजर आ रहे हैं। अब लोग संजू का हालचाल जानने उनके घर पहुंच रहे हैं।


बीते दिन नर सेवा नारायण सेवा समिति के अध्यक्ष राजू चराया ने भी कंडे वाली गली स्थित संजीव चराया के घर पहुंच कर उनका कुशलक्षेम जाना और जम्मू में आतंकियों की कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की। साथ ही उन्होंने सरकार से अपील की कि आतंकियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाही की जाए ताकि दूसरे राज्यों से व्यापार के लिये जम्मू जाने वाले व्यापारी बेखौफ होकर अपना व्यापार कर सकें।


घटना की आपबीती सुनाते हुये संजीव चराया ने बताया कि वे लोग ट्रक में सेब लोड करवा रहे थे। तभी कुछ लोग उसके पास आये और बोले की जो सेब टैम्पो में रखे हैं, उसे वह खाली कर दे। जब वह खाली करने के लिये टैम्पो की तरफ बढ़ा तो आतंकियों ने ट्रक पर तेल छिडक़ कर आग लगा दी और उसकी पीठ पर फायर कर दिये। दो गोलियां उसकी पीठ में लगी और एक बाजू के आरपार हो गई। दूसरी तरफ आतंकियों ने चन्ना पर भी हमला बोल दिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। संजीव ने बताया कि वहां के निवासी बहुत अच्छे हैं, वहां के निवासी एक व्यक्ति ने उसे तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया।

No comments:

Post a Comment