Tuesday, 19 November 2019

अबोहर / पराली जलाने वाले एक ओर किसान पर मुकदमा दर्ज



ऑनलाईन डेस्क अबोहर
अबोहर के थाना खुईयांसरवर पुलिस ने सोमवार शाम गांव रूकनपुरा खुईखेड़ा निवासी एक किसान द्वारा धान के नाड़ को आग लगाने के आरोप में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सहायक थानेदार मनजीत सिंह अपनी पुलिस टीम सहित गांव रूकनपुरा खुईखेड़ा के निकट गश्त कर रहे थे तो उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि गांव के किसान साहिब सिंह ने खेत में धान काटने के बाद नाड़ को आग लगा दी है, जिस पर पुलिस उसके खिलाफ  भादंसं की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इधर पुलिस ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि धान की कटाई करने के बाद पराली व नाड़ को आग न लगाई जाए। इससे जहां पर्यावरण प्रदूष्ण होता है तो वहीं भूमि की उपजाऊ शक्ति कम हो जाती है। उन्होंने किसानों से पराली को जलाने की बजाए उसके मुआवजे के लिए फार्म करने की अपील की है। जिसमें किसानों को पंजाब सरकार द्वारा प्रति एकड़ 2500 रूपए तक का मुआवजा भुगतान किया जाता है।

No comments:

Post a Comment