Tuesday, 19 November 2019

X Media News : 5 ग्राम हेरोइन सहित एक युवक काबू



ऑनलाइन डेस्क क्राइम
अबोहर के सिटी 1 थाने की पुलिस ने सोमवार शाम गश्त के दौरान एक युवक को 5 ग्राम हैरोईन सहित काबू कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार सहायक थानेदार आत्माराम सोमवार शाम आनंद नगरी स्थित अनेजा धर्मशाला के निकट गश्त कर रहे थे तो उन्होंने सामने से आ रहे एक युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 5 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पकडे गए युवक की पहचान राहुल सिंह निवासी सीडफार्म पक्का के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस की धारा 21,61,85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

No comments:

Post a Comment