Thursday, 12 December 2019

कारनामा / करतारपुर साहिब से लौटकर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए



पंजाब. हर सिख श्रद्धालु के मन में पाकिस्तान स्थित गुरद्वारा ननकाना साहिब व गुरुद्वारा करतारपुर साहिब सहित ऐतिहासिक स्थान देखने की इच्छा पिछले लंबे समय से जाग रही थी, जिसे अमली जामा पहनाते हुए नवजोत सिंह सिद्धू के प्रयासों से पाकिस्तान द्वारा भारत के सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करवाने के लिए एक स्पेशल कॉरिडोर खोला गया था। जिसके जरिए भारत से सिख श्रद्धालु पाकिस्तान जाकर वहां सिख ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करेंगे लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसे मौकों पर भी ऐसे कारनामे कर दिए जाते हैं जो कई दिनों के लिए सुर्खियां बन कर रह जाते हैं। ऐसी ही एक घटना अब सामने आई है, जिसमें गुरद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करके लौटे सिख श्रद्धालुओं द्वारा खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए, जिन्हें मौके पर ही पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया और हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

इस घटना के भारतीय खुफिया एजेंसियां हरकत में आ गईं। करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद यह पहली घटना है जब किसी ने एेसी हरकत की। जानकारी के मुताबिक उक्त श्रद्धालु मंगलवार को गए 512 लोगों के जत्थे में शामिल थे। दर्शन-दीदार करके शाम को जब जत्था वापस आया तो भारतीय सीमा डेरा बाबा नानक में पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं ने भारत माता के नाम के जयकारे लगाए।

No comments:

Post a Comment