Wednesday, 11 December 2019

कोटकपूरा में दो सप्ताह पहले पैरोल पर आए युवक की हत्या

◆ खेत में मिला शव सिर पर थे चोट के निशान 


◆ युवक पर अपहरण कांड समेत 13 केस दर्ज



पंजाब. 26 नवंबर को पैरोल पर आए फरीदकोट के युवक का शव गांव संधवां के पास खेतों में मिला। युवक के सिर पर तेजधार हथियार के गहरे निशान थे। इन साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला मानकर अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम पुलिस को गांव संध्वां से दुआरेेआणा रोड पर जाते कच्चे रास्ते में खेतों में एक युवक का शव पड़ा होेने की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस को करीब चार घंंटे की पुलिस की भागदौड़ के बाद मृतक की पहचान फरीदकाेट के दशमेश नगर वासी राजविंदर सिंह उर्फ घाली के ताैर पर हुई।


लूट मामले में 23 अगस्त को हुआ था अरेस्ट


डीएसपी बलकार सिंह संधू बताया कि मृतक राजविंदर सिंह 2012 के बहुचर्चित छात्रा अपहरण कांड में गोली चलाने के मामले समेत मारपीट हथियारों के बल पर छीनाझपटी के 13 अन्य मामले दर्ज थे। गत 20 अगस्त को थाना सिटी फरीदकोट में दर्ज हथियारों के बल पर लूट के एक मामले में नामजद होने के बाद इसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 23 अगस्त को जेल भेजे जाने के बाद वह गत 26 नवंबर को जमानत पर आया था।

No comments:

Post a Comment