Sunday 1 December 2019

डीएवी शिक्षा महाविद्यालय की छात्रा पूनम रानी ने धी पंजाब दी सांस्कृतिक प्रतियोगिता में पाया चौथा स्थान

अबोहर. स्थानीय डी.ए.वी. शिक्षा महाविद्यालय की कक्षा बी.एड. की छात्रा पूनम रानी ने नेशनल यूथ वेलफेयर क्लब फरीदकोट द्वारा आयोजित 19वें प्रदेश स्तरीय धी पंजाब दी सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अंतर्गत शानदार प्रदर्शन कर चौथा स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। 
प्राचार्या डॉ. उर्मिल सेठी ने बताया कि पंजाब के विभिन्न जिलों में हुए ऑडिशन में सभी कॉलेजों की लड़कियों ने भाग लिया। अलग-अलग मापदंडों के अनुसार अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया एवं 18 लड़कियों ने फाइनल मुकाबले में अपना नाम सुनिश्चित किया। मुकाबले में पोशाक, प्रदर्शनी, गिद्दा, सवाल-जवाब चार राऊंड थे। यह मुकाबला 24 नवंबर को फरीदकोट में हुआ, जिसमें पूनम रानी ने चौथा स्थान हासिल कर सोने का कोका और सर्टिफिकेट अर्जित किया। प्राचार्या ने बताया कि गिद्दा टीम इंचार्ज गुरप्रीत कौर, अमनदीप, सीमा कंबोज के निरीक्षण में इस छात्रा ने निरंतर अभ्यास किया। सच्ची मेहनत, लगन व निष्ठा से मुश्किल से मुश्किल कार्य भी आसान हो जाता है। अपनी मंजिल हासिल करने के लिए दिन रात एक करना पड़ता है, तभी हम अपने निर्धारित लक्ष्य तक पहुंच पाते हैं। प्राचार्या ने गिद्दा टीम इंचार्ज व विजेता विद्यार्थी को बहुत-बहुत बधाई दी व आगामी मुकाबलों में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कामना की।

No comments:

Post a Comment