Sunday, 1 December 2019

धुंध छाने से बारातियों की बोलेरो से भिड़ा ट्रक, दूल्हे के नाना सहित 3 की माैत, 4 घायल

यह खबर जरूरी... : क्योंकि धुंध अभी और बढ़ेगी, इसलिए वाहन को धीमे चलाएं, खुद सुरक्षित रहें, दूसरों को भी सुरक्षित रखें



राजस्थान. नोहर-भादरा मार्ग पर शनिवार सुबह पौने पांच बजे शादी के बाद लौट रही एक बारात की बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण तीन जनों की मौत हो गई जबकि चार जने घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही शादी वाले घर की खुशियां मातम में बदल गई। हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। कोहरे में बोलेरो की ट्रक से टक्कर हुई। घटना के बाद मौके पर से ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया।

बताया जाता है कि ट्रक यूपी का था, जिसमें सामान भरा हुआ था। दुर्घटना में बोलेरो सवार लाल खां (55) पुत्र हमीद खां निवासी गोडिया बड़ा फतेहपुर सीकर, दूल्हे के नाना देवीलाल (67) पुत्र उदाराम जाट निवासी सरदारपुरा खालसा रावतसर एवं बनवारीलाल (81) पुत्र नानकराम जाट निवासी कुम्हारांवाली ढाणी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सभी घायलों को सिरसा रेफर किया गया है, जिनमें दो जनों को अधिक चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सतवीर मीणा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। चारों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे में बोलेरो का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए।
नोहर-भादरा मार्ग पर सुबह करीब 5 बजे हादसा, फतेहाबाद से नेहरांवाली ढाणी वापस आ रही थी बारात गांव नेहरांवाली ढाणी के सेठी पुत्र महेन्द्र रिणवा की शादी होने के बाद बाराती वापस आ रहे थे। ये लोग सिरसा के फतेहाबाद जिले के गांव पीली मंदोरी से लौट रहे थे। शादी का कार्यक्रम सिरसा के मेरिज पैलेस में था। बारात शुक्रवार रात नेहरांवाली ढाणी से सिरसा के इस मैरिज पैलेस में होने वाले शादी समारोह में पहुंची। शादी होने के बाद शनिवार अल सुबह बारातियों को लेकर बोलेरो नेहरांवाली ढाणी के लिए रवाना हुई। उस समय घना कोहरा छाया हुआ था। सवेरे पौने पांच बजे जब बारातियों से भरी बस बोलेरो नोहर-भादरा मार्ग पर नोहर की तरफ आ रही थी तो एक निजी महाविद्यालय के पास नोहर की तरफ से आए ट्रक की सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। घने कोहरे के कारण दोनों वाहनों के चालकों को वाहन नहीं दिखे ये हुए घायल: वहीं सतपाल (35) पुत्र रामचन्द्र जाट निवासी नेहरांवाली ढाणी, महेन्द्र (25) पुत्र भानीराम निवासी सरदारपुरा खालसा, नितेश पुत्र रामकरण मेघवाल निवासी चाहुवाली, रानीसर निवासी रोहताश के चोटें आईं। घायलों व मृतकों को नोहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। घायलों को अन्यत्र रेफर कर दिया गया। परिजन कुछ घायलों को सिरसा जबकि कुछ को हनुमानगढ़ ले गए। इनमें से दो जनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलने पर नोहर थाना प्रभारी सतवीर मीणा व हैड कांस्टेबल अमरसिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।


पुलिस ने खंगाले टोल नाकों और अन्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज, यूपी का था ट्रक

  घटना के बाद पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू की। इसके बाद टोल नाको व अन्य स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रक की पहचान कर ली गई। इसके अलावा घटना की जानकारी मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा भी नोहर पहुंची और घटना स्थल का मौके पर मुआयना कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। थाना प्रभारी सतवीर मीणा ने बताया कि घायलों के बयान लेने के लिए पुलिस कर्मी को सिरसा भेजा गया है। जिनके पर्चा बयान के आधार पर ही ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment