ऑनलाइन डेस्क, अबोहर।
गांव खुईयांसरवर व हरिपुरा के मध्य माइनर से शुक्रवार को एक युवक का शव मिला। जिसे पुलिस ने समाजसेवी संस्था नर सेवा नरायण सेवा समिति के सहयोग से सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। नर सेवा नारायण सेवा समिति के प्रधान राजू चराया ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली कि गांव खुईयांसरवर व हरिपुरा के मध्य माइनर में एक युवक का शव तैर रहा है। सूचना मिलने पर समिति के सदस्य चरणजीत व सोनू मौके पर पहुंचे।
थाना खुईयांसरवर पुलिस की देखरेख में शव को बाहर निकालकर पहचान हेतु सरकारी अस्पताल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां मृतक की पहचान गांव गोबिंदगढ़ निवासी राजकुमार उर्फ राजू पुत्र बुधराम के रूप में हुई है। वह गांव रूहेड़ियांवली में मेडिकल का कार्य करता था। वह मंगलवार 30 तारीख को घर में कह कर गया था कि वह गांव रूहेड़ियांवली में मेडिकल एक स्थान से दूसरे स्थान पर बदल रहा है और लेट हो जाएगा। दूसरे दिन सुबह 11 बजे घर पहुंच जाएगा। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। राजकुमार के परिवारिक सदस्यों ने उसके गुमशुदा होने की सूचना पुलिस को दी थी। लेकिन शुक्रवार को राजू का शव माइनर से मिला। मृतक के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी के लिए रिश्ता 24 नवंबर 2019 को हुआ था।
No comments:
Post a Comment