इमरजेंसी / पाकिस्तान में तबाही, इमरान के देश में तबाही शुरू
देश-विदेश. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में भारी बारिश और बर्फबारी के चलते कई जिंदगियां इसके चपेट में आ गई हैं। बर्फबारी और बारिश के चलते बलूचिस्तान के विभिन्न हिस्सों में लगभग 14 लोगों की मौत हो चुकी है। भारी बर्फबारी और बारिश के बीच बलूचिस्तान प्रांत के सात जिलों में आपात स्थिति (emergency) घोषित कर दी गई है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) ने रविवार को मस्टुंग, किला अब्दुल्ला, केच, जियारत, हरनई और पिशिन जिलों में इमरजेंसी घोषित कर दिया है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार को भी पाकिस्तान के कई इलाकों में बर्फबारी और भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही पाकिस्तान में बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ने के साथ ही जनजीवन अस्त व्यस्त होने की संभावना बढ़ गई है।
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर को एक हाई अलर्ट जारी किया गया। भारी बर्फबारी के चलते मेहतरजाई से झोब तक का राजमार्ग ब्लॉक तक दिया गया और कई वाहन भी फंसे हुए हैं। इस बीच बलूचिस्तान में रविवार को हुई भीषण बर्फबारी के चलते कई घरों की छतें गिरने के बाद अलग-अलग घटनाओं में 3 महिलाओं और 3 बच्चों समेत लगभग 14 लोगों की मौत हो गई।
पाकिस्तान के मौसम विभाग के मुताबिक क्वेटा में हुई बर्फबारी ने पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं किल्ला सैफुल्लाह में 4 फुट तक बर्फ जमा है। मौसम विभाग ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि ये हर सीजन में होने वाली औसत बर्फबारी (1.5 फुट) से दोगुना है। सोमवार और मंगलवार को भी बलूचिस्तान के साथ-साथ खैबर पख्तूनख्वा, गिलटिट बालटिस्तान में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।
इस सबंधी अपने विचार देने के लिए कॉमेंट वॉक्स में लिखें....
देश-विदेश. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में भारी बारिश और बर्फबारी के चलते कई जिंदगियां इसके चपेट में आ गई हैं। बर्फबारी और बारिश के चलते बलूचिस्तान के विभिन्न हिस्सों में लगभग 14 लोगों की मौत हो चुकी है। भारी बर्फबारी और बारिश के बीच बलूचिस्तान प्रांत के सात जिलों में आपात स्थिति (emergency) घोषित कर दी गई है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) ने रविवार को मस्टुंग, किला अब्दुल्ला, केच, जियारत, हरनई और पिशिन जिलों में इमरजेंसी घोषित कर दिया है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार को भी पाकिस्तान के कई इलाकों में बर्फबारी और भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही पाकिस्तान में बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ने के साथ ही जनजीवन अस्त व्यस्त होने की संभावना बढ़ गई है।
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर को एक हाई अलर्ट जारी किया गया। भारी बर्फबारी के चलते मेहतरजाई से झोब तक का राजमार्ग ब्लॉक तक दिया गया और कई वाहन भी फंसे हुए हैं। इस बीच बलूचिस्तान में रविवार को हुई भीषण बर्फबारी के चलते कई घरों की छतें गिरने के बाद अलग-अलग घटनाओं में 3 महिलाओं और 3 बच्चों समेत लगभग 14 लोगों की मौत हो गई।
पाकिस्तान के मौसम विभाग के मुताबिक क्वेटा में हुई बर्फबारी ने पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं किल्ला सैफुल्लाह में 4 फुट तक बर्फ जमा है। मौसम विभाग ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि ये हर सीजन में होने वाली औसत बर्फबारी (1.5 फुट) से दोगुना है। सोमवार और मंगलवार को भी बलूचिस्तान के साथ-साथ खैबर पख्तूनख्वा, गिलटिट बालटिस्तान में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।
इस सबंधी अपने विचार देने के लिए कॉमेंट वॉक्स में लिखें....
A New Look At Casino - DrmCD
ReplyDeleteCasino gaming 대전광역 출장샵 is a casino. A 서산 출장마사지 new look at casino gaming shows the benefits 김포 출장마사지 of your 익산 출장마사지 playing with the best casino 공주 출장안마 online. In order to keep up