Wednesday, 29 January 2020

लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 5 सदस्य काबू - X Media



  • पुलिस ने आरोपियों से बरामद किए अवैध हथियार, चोरी की कार व बाईक
  • पांचों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर अबोहर में मामला दर्ज


डेली पंजाब हंट, फाजिल्का/अबोहर.
फाजिल्का पुलिस द्वारा लूटपाट करने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाई गई मुहिम के अंतर्गत थाना सदर अबोहर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी भूपिंदर सिंह ने फाजिल्का में अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि उनको सूचना मिली थी कि फाजिल्का जिले में लूटपाट करने वाला एक गिरोह पिछले कई दिनों से सरगरम है, जोकि जीटी रोड पर आने-जाने वाले व्हीकलों के आगे गाड़ी लगाकर उनको रोक कर और पिस्तौल दिखा कर उनसे नकदी और मोबाइल छीन लेते हैं।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने रणनीति के तहत अबोहर के वाटर वर्क्स की डिग्गी के समीप बनी पानी वाली डिग्गी के साथ खाली पड़ी जगह पर लूटपाट को अंजाम देने की प्लानिंग करते एक गिरोह के सदस्यों बल्लुआना कॉलोनी निवासी अजय कुमार, अजय सिंह, लखविन्दर सिंह उर्फ लक्की, सुखदीप सिंह उर्फ दिवम और गांव चननखेड़ा निवासी सुनील कुमार को चोरी की कार और मोटरसाइकल सहित काबू कर लिया। जिनसे लूटपाट का सामान भी बरामद हुआ है।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी अजय कुमार से 32 बोर पिस्तौल देसी समेत 4 रौंद जिंदा और आरोपी लखविन्दर सिंह उर्फ लक्की से 315 बोर पिस्तौल समेत 3 रौंद जिंदा पर असला एक्ट के तहत थाना सदर अबोहर में मुकदमा नंबर 6, 7 व 8 दर्ज किए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि आगे भी जांच जारी है और अन्य भी बरामदगी होने की उम्मीद है। एसएसपी ने बताया कि यह गैंग रात के समय जीटी रोड पर वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी करता था। इस दौरान पुलिस कप्तान अबोहर मनजीत सिंह और उपकप्तान पुलिस अबोहर देहाती संदीप सिंह देहाती के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


2 पिस्तौल देसी, एक 32 बोर समेत 4 रौंद और एक 315 बोर समेत 3 रौंद, एयर पिस्तौल, कृपाण, लोहे की रॉड एक कार चोरी की, 5 मोटरसाइकिल चोरी के, 6 मोबाइल छीने हुए, वारदात करते समय इस्तेमाल की दो कारें बरामद

इन वारदातों के दे चुके हैं अंजाम
  • 6 अप्रैल को गत वर्ष बाहद क्षेत्रफल आलमगढ़ लकड़ों की लदी हुई ट्राली ले जा रहे व्यक्ति से 80,000 रुपए की लूट की थी।
  • 17 जुलाई को क्षेत्रफल आलमगढ़ में ट्रक चालक से 30,000 की नकदी की लूट की थी।
  • 29 दिसंबर को बहावलबसी में छोटे हाथी के चालक से 6300 रुपए और एक मोबाइल की लूट की थी।

  • 19 जनवरी, 2020 को टी -प्वाइंट गोबिंदगढ़ के पास एक कैंटर वाले से 1700 रुपए और एक पिकअप गाड़ी वाले से 6500 छीने।
  • उक्त आरोपियों ने रेलवे फाटक नजदीक सीफैड अबोहर बाइपास से 6200 रुपए की लूट की है।
  • इसके अलावा इन्होंने अबोहर मलोट जीटी रोड थाना कबर वाला के एरिया में भी 3-4 लूटपाट की वारदातें मानी हैं। पुलिस की पूछताछ जारी है अभी और भी खुलासे हो सकते हैं।

No comments:

Post a Comment