Friday 29 March 2019

Abohar :- SDM पूनम सिंह ने नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की

चुनावों के मद्देनजर एसडीएम ने चुनावी अमले व पुलिस के साथ नाकेबंदी कर की दूसरें राज्यों से आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग 



अबोहर।  लोकसभा चुनावों से पहले चुनाव आयोग के दिशा-निर्देंशों पर चुनाव अधिकारी कम एसडीएम पूनम सिंह द्वारा चुनावी अमले व पुलिस कर्मचारीयों की टीम के साथ वीरवार शाम फाजिल्का रोड़ चुंगी के निकट नाकेबंदी कर वाहनों की चैकिंग की गई और चुनावों के मद्देनजर वाहन चालकों को कड़े निर्देश भी दिए गए। जानकारी के अनुसार एसडीएम पूनम सिंह ने चुंगी पर नाकेबंदी के दौरान राजस्थान और फाजिल्का बार्डर की ओर से आने वाले वाहनों की चैकिंग की तथा अन्य वाहनों के भी कागजात चैक किए। एसडीएम ने बताया कि उनकी चैकिंग का उद्देश्य यह था कि कोई भी वाहन चालक चुनाव आयोग के आदेशों के विपरीत भारी मात्रा में पैसा एक से दूसरे राज्य में न ले जा रहा हो। इसके अलावा इस बात की भी गहनता से जांच की गई कि गाडियों में किसी प्रकार का असलहा या अन्य रान्यों की शराब अथवा किसी प्रकार के अन्य नशें की तस्करी न हो सके। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने साथ 50 हजार से अधिक रूपए की राशि एक जगह से दूसरी जगह नहीं ले जा पाएगा अगर कोई व्यक्ति 50 हजार से अधिक रूपए ले जाते हुए पकडा जाएगा तो उससे उक्त रूपयों को ले जाने का उद्देश्य एवं उसके विवरण की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को देनी होगी। नाकेबंदी के दौरान उन्होंने मौजूद पुलिस अधिकारियों को भी आदेश दिए कि नशा तस्करों के खिलाफ कड़ा शिंकजा कसा जाए। नाकेबंदी के अलावा उन्होंनें आसपास बने शराब के ठेको पर जाकर भी जांच की कि कहीं उन पर प्रमाणित शराब के अलावा कोई अवैध शराब तो नहीं बेची जा रही। उन्होंने सभी ठेकों के दस्तावेज भी चैक किए। इस अवसर पर उनके साथ चुनावी अमले में मंडी बोर्ड के एसडीओ कुलदीप सिंह, बिजली बोर्ड के एसडीओ जगतार सिंह, एएफएसओ कुलदीप सिंह, सुपरीटेंडेंट राम रत्न, मंगत राम वर्मा, सुरेंद्र नागपाल व पुलिस कर्मचारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment