Tuesday, 26 March 2019

ओवरब्रिज पर बढ रहे हादसे, ग्रामीणों ने करवाया श्री रामायण पाठ व हवन यज्ञ :- X Media

ओवरब्रिज पर होने वाले सड़क हादसों को देखते हुए दो दिवसीय श्री रामायण पाठ व हवन यज्ञ आयोजित



अबोहर। अबोहर-फाजिल्का रोड़ स्थित गांव डंगरखेड़ा के निकट बने ओवरब्रिज पर आए दिन होने वाले सड़क हादसों को देखते हुए गांव डंगरखेड़ा निवासियों ने पुल के किनारे मंगलवार से दो दिवसीय श्री रामायण पाठ व हवन यज्ञ का आयोजन शुरू करवाया। गौरतलब है कि इस पुल के दोनों ओर अब तक हुए अनेक सड़क हादसों में कई लोग अकाल मृत्यु का शिकार हो चुके हैं और बहुत से लोग चोटिल भी हो चुके है। मंगलवार से शुरू हुए इस श्री रामायण पाठ का शुभारंभ पूजन से किया गया, जिसमें पंडित दिनेश शर्मा दीनू द्वारा मंत्रोच्चरण किया गया। पूजन में गांव की महिला सरपंच सोनिया रानी के अलावा गांव के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए। इसके बाद सुबह सवा 10 बजे श्री रामायण कथा का शुभारंभ किया गया। बुधवार को सुबह सवा 10 बजे इस पाठ का समापन हवनयज्ञ से होगा तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment