Tuesday, 26 March 2019

Sports News :- अबोहर की बेटी ने लहराया जीत का परचम :- X Media

अबोहर की बेटी ने जुडो मुकाबलें में किया शहर का नाम रोशन


अबोहर। पंजाब खेल विभाग द्वारा मानसा में पंजाब राज्य खेलों में अबोहर जुडो एसोसिएशन की खिलाडी प्रिंस कुमारी ने शानदार प्रदर्शन कर शहर का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न शहरों से खिलाडियों ने भाग लिया। जिला जुडो एसोसिएशन के जिला सचिव कुलदीप सोनी ने बताया कि प्रिंस कुमारी ने लड़कियों की अंडर 25 प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर शहर व अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। जिला खेल अधिकारी सुनील कुमार शर्मा, कुश्ती कोच हरपिंदर सिंह ने प्रिंस कुमारी की इस शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सोनी ने बताया कि अबोहर में पिछले कई वर्षों से नि:शुल्क जुडो सेंटर चलाया जा रहा है, जिसमें स्कूलों-काॅलेजों के छात्रों को नि:शुल्क जुडो की ट्रेनिंग दी जाती है।

No comments:

Post a Comment