Wednesday 3 April 2019

Abohar :- अब ओर क्या बाकी रह गया साहब

दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे फुटपाथों पर किए कब्जे से शहरवासी परेशान


★ प्रशासन और नगर काउंसिल नहीं दे रहा ध्यान


अबोहर। नगर काउंसिल द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर सड़कों पर लगी फल-सब्जियों की रेहडियां तो हटाई जा रही है ,लेकिन दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के आगे फुटपाथों पर किए कब्जे पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। जिसके चलते दुकानदारों ने दुकानों के आगे 10-10 फीट तक कब्जा कर रखा हैं। सेवा निवृत स्काउट कमिशनर दर्शन लाल चुघ ने बताया कि एसडीएम ने तहसील परिसर के निकट पौधे लगाने के लिए छोड़े स्थान पर भी मशीनरी बनाने वाले दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है। वहीं बस स्टैंड को जाती सड़क पर थाना सिटी वन से लेकर एसबीआई बैंक तक दुकानदारों ने फुटपाथ के लिए छोड़ी गई जगहों पर कब्जा कर रखा है और इसके बाद दुकानदारों द्वारा अपने वाहन भी सड़क ही खड़े करते है, जिससे आवाजाई में दिक्कत आती है। नई सड़क पर एक हलवाई ने पूरे फुटपाथ पर ही अपनी दुकान बना रखी है, जिसके कारण फुटपाथ की जगह ही नहीं बची और दुकानदार से खरीददारी करने आने वाले लोगों को मजबूरी में अपने वाहन सड़क पर ही लगाने पड़ते हैं और एक दुकानदार के कारण कई बार तो पूरा रोड़ जाम हो जाता है। 

इसी तरह सरकूलर रोड़ पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस ने पीली पट्टी लगाई और सड़कों के चौराहों को बंद किया गया है। गली नं 6 में जाम होने के कारण गोबिंद नगरी, आनंद नगरी, नानक नगरी, प्रेम नगरी, सुखेरा बस्ती, बावरिया मोहल्ला आदि के लोगों के लिए यह वर्षों से परेशानी का सबब बना हुआ है। इसी तरह लाईन पार क्षेत्र नई आबादी बड़ी पौडी की गली नं 8 में भी सब्जी बेचने वाले रेहडीवालों ने कब्जा कर रखा है, जिसके कारण आने जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पडता है, लेकिन प्रशासन और नगर काउंसिल द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

No comments:

Post a Comment