Monday, 15 April 2019

Abohar :- गेहूं की खरीद का शुभारंभ आज

आज संदीप जाखड़ करेंगे गेंहू की खरीद का शुभारंभ


Sandeep jakhar

अबोहर। स्थानीय फाजिल्का रोड़ स्थित नई अनाज मंडी में गेंहू की खरीद का शुभारंभ मंगलवार को किया जाएगा। आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान अनिल नागौरी ने बताया कि 2019 गेंहू सीजन की पहली खरीद का शुभारंभ जिला कांग्रेस प्रभारी संदीप जाखड़ करेंगे। उन्होंने बताया कि शैड नं. 9 के पास मै. गुरमुख सिंह एंड संस की दुकान नं 145 पर प्रात: साढ़े 10 बजे खरीद शुभारंभ के बाद 11 बजे लंगर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी आढ़तियों को गेहंू खरीद के शुभारंभ पर पहुंचने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment