Monday, 15 April 2019

Abohar ;- दुकान के आगे से ट्राली उडाकर ले गए चोर

दुकान के आगे से ट्राली चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज


अबोहर। बहाववाला पुलिस ने गांव सीतो गुन्नों में एक दुकान के आगे से ट्राली चोरी करने के आरोप में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयानों मेंं सीतो गुन्नों निवासी रमेश कुमार पुत्र गहिला राम ने आरोप लगाया कि वह गांव में ही खेतीबाडी औजारों की रिपेयरिंग का कार्य करता है। 19-20 मार्च की रात्रि कोई अज्ञात चोर उसकी दुकान के आगे खड़ी ट्राली चोरी करके ले गए। पुलिस ने रमेश कुमार के बयानों पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment