Monday, 20 May 2019

क्राइम : चुनाव वाले दिन पुलिस ने अवैध शराब समेत एक युवक को किया काबू

साढ़े 22 लीटर अवैध शराब सहित दो व्यक्ति काबू


अबोहर। बहाववाला पुलिस ने रविवार शाम गश्त के दौरान दो लोगों को साढ़े 22 लीटर अवैध शराब सहित गिरफ्तार करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार बजीतपुर भोमा चौकी के सहायक थानेदार हरदेव सिंह अपनी पुलिस टीम सहित बजीतपुर भोमा के निकट गश्त कर रहे थे तो उन्होंने सामने से बाईक पर आ रहे गांव हिम्मतपुरा निवासी गुरदेव सिंह व दर्शन कुमार को शक के आधार पर रोककर तालाशी ली तो उनके पास मौजूद प्लास्टिक के गट्‌टे से 22 लीटर 500 मिली लीटर शराब बरामद करते हुए दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

No comments:

Post a Comment

Back To Top