लंबी माइनर में नग्न अवस्था में अटका हुआ मिला 15-20 दिन पुराना युवक का शव
अबोहर। गांव वरियामखेड़ा के निकट से गुजरती लंबी माइनर में वीरवार दोपहर एक शव नग्न अवस्था में अटका मिला। जिसे पट्टी सदीक चौंकी की पुलिस ने समाजसेवी संस्था नर सेवा नरायण सेवा समिति के सहयोग से पहचान व पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्यों को सूचना मिली कि गांव वरियामखेड़ा व शेरगढ के निकट से गुजरती लंबी माइनर में एक अज्ञात युवक का नग्न अवस्था में अटका हुआ है। जिस पर समिति के सदस्य रवि व जगदेव बराड़ मौके पर पहुंचें और पट्टी सदीक चौंकी की पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही चौंकी इंचार्ज एएसआई हरजिंदर सिंह, हैडकांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल लवप्रीत मौके पर घटनास्थल पर पहुंचें और शव को बाहर निकलवाते हुए पहचान व पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक का शव करीब 15-20 दिन पुराना है और उसके बाजू पर दिल के निशान बना हुआ है, जिसमें आर.आर. लिखा हुआ है।
No comments:
Post a Comment