मेडीकल लैबोरेटरी एसोसिएशन द्वारा सरकारी अस्पताल में लगाया रक्तदान कैंप
अबोहर। मेडीकल लैबोरेटरी एसोसिएशन ब्लॉक अबोहर के सदस्यों की ओर से शनिवार को स्थानीय सरकारी अस्पताल में साढ़े 9 बजे से 2 बजे तक रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बताया कि 17 से 23 जुलाई तक नेशनल मेडीकल लैबोरेटरी प्रोफैशनल सप्ताह मनाया जा रहा है, इसी के तहत यह कैंप लगाया गया, जिसके मुख्यातिथि अस्पताल की प्रभारी डा. अमिता चौधरी थी।
कैंप में 102 यूनिट रक्तदान किया गया। अंत में प्रधान कपिल चौधरी व दीपक डूमडा प्रैस सचिव ने सभी रक्तदानियों का आभार व्यक्त किया। सभी रक्तदानियों को क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देवी लाल, सुमन ढल्ल, सुनील ठठई, संजीव पपनेजा, राम प्रताप, गुरविंदर नारंग, संजय कमार, रितु रानी, हरजिंदर सिंह, कुलवीर मान, अवतार सिंह, अरविंद अरोडा, विनोद कुमार मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment