Wednesday, 27 November 2019

दुखद / ईलाज के लिए आर्मी अफसर को ले रही आर्मी एंबुलेंस की ट्राले से टक्कर, तीन जवानों की मौत, दो घायल


अबोहर. पंजाब के अबोहर में वीरवार सुबह एक सड़क हादसे में Army के तीन सीनियर अफसरों की जान चली गई, वहीं दो अन्य जवान भी घायल हैं। जिन्हें ईलाज के लिए रैफर कर दिया गया है। हादसा उस वक्त हुआ, जब अबोहर छावनी से आर्मी की एंबुलेंस मरीजों नायक सूबेदार जीतपाल सिंह को लेकर बठिंडा जा रही थी। मलोट के रिलायंस पैट्रोल पंप के निकट रोड़ पर खड़े आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में आर्मी की एंबुलेंस की सामने से आ रहे ट्राले के साथ टक्कर हो गई। दोनों वाहनों में हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आर्मी की एंबुलेंस को मौके पर आग लग गई। जबकि हादसे में ईलाज के लिए ले जाए जा रहे नायक सूबेदार जीत सिंह, सूबेदार जीतपाल सिंह व एक कंपाउंडर यश पांडेन की मौके पर मौत हो गई, जबकि इस सड़क दुघर्टना में सिपाही डीएस पाल और सिपाही दीवेंद्र बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें कबरवाला पुलिस थाने के जवानों ने ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल मलोट में भर्ती करवाया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया। 

हादसे में मृतकों के शवों को भी सरकारी अस्पताल मलोट की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मौकेे पर थाना सदर मलोट की पुलिस और आर्मी के उच्चाधिकारी भी मौकेे पर पहुंच गए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment