दोनों आरोपियों सुनील कुमार व पवन कुमार की 2 दिन रिमांड बढ़ाई
अबोहर. स्थानीय नई आबादी निवासी फाइनेंसर बलजिंदर सिंह के 12 वर्षीय बेटे अरमान संधू के हत्या के मामले में नामजद दो आरोपी सुनील व पवन कुमार को 5 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद दोबारा अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें पूछताछ के लिए फिर से 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जानकारी के अनुसार करीब 1 महीने पहले नई आबादी में फाइनेंसर बलजिंदर सिंह के घर के बाहर खेल रहे उनके 12 वर्षीय बेटे अरमान संधू का अपहरण हो गया था, जिसके 36 दिनों बाद पुलिस ने इस मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए बलजिंदर सिंह के नजदीकी सुनील कुमार व पवन कुमार को गिरफ्तार किया था, जिनकी निशानदेही पर ही पुलिस द्वारा अरमान की लाश बरामद की गई थी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया था। थाना सिटी 2 प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि रिमांड के दौरान उन्होंने दोनों आरोपियों द्वारा अरमान अपहरण व हत्या कांड में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल, कार, टैंपू व गड्ढा खोदने के लिए इस्तेमाल की गई कस्सी बरामद की है। इस मामले में अभी आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किया गया डब्बा व हेलमेट बरामद करना बाकी है। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को दोबारा रिमांड पर लेकर बारीकी से पूछताछ की जायेगी।
No comments:
Post a Comment