Sunday, 24 November 2019

नशा मुक्त पंजाब / ट्रेन पर कबाड़ी की पत्नी दिल्ली से लुधियाना टिफिन में लाती थी हेरोइन, आगे सप्लाई करता था कबाड़ी

नशा मुक्त पंजाब / ट्रेन पर कबाड़ी की पत्नी दिल्ली से लुधियाना टिफिन में लाती थी हेरोइन, आगे सप्लाई करता था कबाड़ी




ऑनलाईन डेस्क एक्स मीडिया पंजाब पंजाब में नशे की तस्करी इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि अब तो तस्कर भी ऐसे-ऐसे तरीके अपनाने लगे हैं, जिसे न तो आज तक किसी ने सुना होगा और न ही किसी को करते देखा होगा। पंजाब के लुधियाना में एसटीएफ ने एक कबाड़ी व उसके साथी को 530 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है जबकि कबाड़ी की पत्नी फरार हो गई। इनकी पहचान विश्वकर्मा काॅलोनी निवासी अरूण कुमार उर्फ अन्नू और नितेश कुमार के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी अन्नू की पत्नी रूपा को भी नामजद किया है, जो उनका साथ दे रही है। पुलिस उसकी तालाश में छापामारी कर रही है। एसटीएफ के एआईजी स्नेहदीप शर्मा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी बाइक से हेरोइन की डिलीवरी देने के लिए जा रहे हैं। मल्होत्रा चौक के नजदीक पुलिस ने नाकाबंदी कर दोनों आरोपियों को बाइक पर जाते हुए काबू कर हेरोइन व इलेक्ट्रॉनिक कंडा और 200 खाली छोटे प्लास्टिक के लिफाफे बरामद हुए। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी दिल्ली से टिफिन में हेरोइन रखकर ट्रेन से लेकर आती थी। 

  अमृतसर में डेढ़ किलो हेरोइन के साथ महिला समेत तीन तस्कर काबू


अमृतसर पुलिस ने महिला सहित तीन नशा तस्करों को भारी मात्रा में हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने एक किलो 520 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इसके अलावा इंडिका कार और मोबाइल फोन भी बरामद किए है। तस्करों की पहचान रणजीत सिंह उर्फ राणा निवासी दाऊके, हरजीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी तरनतारन रोड अमृतसर और उसकी पत्नी मनदीप कौर के रूप में हुई है। मुख्य आरोपी रणजीत सिंह अटारी से कांग्रेस का ब्लॉक समिति का मेंबर भी है। एसएसपी देहाती विक्रमजीत दुग्गल ने कहा कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की थी। आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई मोबाइल की जांच की जा रही है। आने वाले दिनों में इस मामले संबंधी नए खुलासे हो सकते हैं। 
  पोस्ट संबंधी अपने विचार देने के लिए कॉमेंट करें

No comments:

Post a Comment