ऑनलाइन डेस्क अबोहर
स्थानीय डी.ए.वी. शिक्षा महाविद्यालय की बी.एड. प्रथम वर्ष की छात्रा पूनम रानी ने राष्ट्रीय युवा कल्याण क्लब फरीदकोट द्वारा आयोजित गिद्दा प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए फाईनल राउंड में अपना स्थान सुनिश्चित किया है।
महाविद्यालय की प्रेरणा स्रोत प्राचार्या डॉ. उर्मिल सेठी ने बताया कि पूनम रानी ने नेशनल यूथ वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित 19वें प्रदेश स्तरीय धी पंजाब दी सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विभिन्न उपचुनाव के राउंड में अपने श्रेष्ठ प्रतिभा प्रदर्शित की और फाइनल मुकाबले में अपनी जगह सुनिश्चित करने में सफल रही।
डॉ. सेठी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के तहत क्लब के को-ऑर्डिनेटर गुरचरण सिंह और सुखविंदर सिंह की देखरेख में अबोहर सहित अन्य शहरों में आयोजित उपचुनाव मुकाबलों के दौरान पंजाब की मुटियारों ने विभिन्न मापदंडों के अनुसार अपना कौशल दिखाते हुए फाइनल मुकाबले में अपना स्थान बनाया। प्राचार्या ने गिद्दा टीम इंचार्ज अमनदीप कौर व सीमा कंबोज को बधाई प्रेषित करते हुए पूनम रानी को आगामी प्रतिस्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभ आशीष दी।
No comments:
Post a Comment