Monday, 18 November 2019

X Media News : बहन से मिलकर खुशी-खुशी घर लौट रहा था भाई, रास्ते में हुई ये घटना, छाया मातम

मृतक भारत


ऑनलाइन डेस्क अबोहर
रविवार शाम गांव ढींगांवाली मे अपनी बहन से मिलकर वापिस घर लौट रहे एक युवक की रास्ते में लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर-ट्राले से टक्कर हो गई, जिससे उपचार के दौरान सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए परिजनों के बयानों पर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बल्लुआना काॅलोनी निवासी 20 वर्षीय मृतक भारत कुमार पुत्र बाबूराम के भाई सुरेश ने बताया कि भारत गांव के ही एक फैक्ट्री में इंटरलाकिंग टायलों का काम करता था। रविवार शाम वह बाईक पर ढींगावाली निवासी अपनी बहन से मिलकर वापिस घर लौट रहा था। जब वह शाम करीब साढ़े 6 बजे बहावलबासी के निकट पहुंचा तो लकड़ियों से लदे एक ट्राले से उसकी टक्कर हो गई, जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया।

आसपास के लोगों ने उसे तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रैफर कर दिया। जिसपर परिजन उसे इलाज के लिए लुधियाना ले गए, जहां डाॅक्टरों से जबाव मिलने पर परिजन वापिस उसे दोबारा अबोहर के सरकारी अस्पताल में ले आए। जहां सोमवार सुबह साढ़े 6 बजे उसकी मौत हो गई। 

No comments:

Post a Comment