फाजिल्का. सिविल सर्जन डॉ. दलेर सिंह मुल्तानी व सहायक सिविल सर्जन डॉ. डीके भुक्कल अच्छे चिकित्सक के साथ-साथ कुशल प्रशासक भी रहे। उक्त विचार दोनों अधिकारियों के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शशिकांत ने व्यक्त किए। सोसायटी द्वारा डॉ. मुलतानी तथा डाॅ. भुक्कल को एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. भुक्कल के साथ उनकी पत्नी डॉ. दया भुक्कल भी उपस्थित रहीं।
इसके लिए सोसायटी द्वारा विशेष कार्यक्रम सोसायटी के कार्यालय लाल सुनाम राय एमए मेमोरियल सैंटर फाजिल्का में संरक्षक गिरधारी लाल अग्रवाल, अशोक मोंगा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष कटारिया, अमृत लाल करीर, बाबू लाल अरोड़ा, महासचिव सर्बजीत सिंह ढिल्लो, वित्त सचिव नरेश मित्तल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। सोसायटी के सोशल तथा मीडिया सचिव संदीप अनेजा तथा राकेश गिल्होत्रा ने बताया कि पीसीएमएस पंजाब एसोसिएशन के मुख्य सलाहाकार डॉ. मुल्तानी ने चार मास के अल्प समय में फाजिल्का जिले में बेहतर सेवाएं दीं।
सहायक सिविल सर्जन डॉ. भुक्कल ने फाजिल्का क्षेत्र में मैडिकल अधिकारी से लेकर फाजिल्का सिविल अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी के रूप में बेहतर सेवाएं दी। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव सुभाष अरोड़ा, नेत्रदान प्रोजेक्ट के चेयरमैन रवि जुनेजा, मैडिकल प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ. संदीप गोयल, विशिष्ठ आमंत्रित डॉ. राजेश शर्मा तथा सोसायटी के सदस्यों में सुमिति जैन, स्मृति कटारिया, नीलम सचदेवा, बिमला धवन, चरणजीत कौर, डॉ. आशा गुंबर, अशोक सुधा, सुनील सेठी, आत्मा सिंह सेखों, सुरेन लाल कटारिया तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment