हैवानियत / भतीजे के जन्म की खुशियां मना रहे 16 वर्षीय युवक को जिंदा जलाया
ऑनलाइन डेस्क एक्स मीडिया पंजाब
पंजाब के मानसा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां भतीजे की खुशियां मना रहे 16 साल के एक युवक को गांव के ही कुछ युवकों द्वारा पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा परिजनों के बयान कलमबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मृतक का नाम जसप्रीत है, जो अपने भतीजे के पैदा होने की खुशियां मना रहा था।
जानकारी के अनुसार जसप्रीत के भाई ने अपने ही मोहल्ले की एक युवती को भगाकर उसके साथ प्रेम विवाह किया था और जिसके बाद उनके घर एक लड़के ने जन्म लिया था। जसप्रीत इस बात की खुशी मना रहा था और अपने आस-पड़ोसियों के साथ भी खुशी बांट रहा था कि कुछ युवकों ने उसे बांधकर उस पर पेट्रोल डाल आग लगाकर उसे जिंदा जला दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment