Sunday 24 November 2019

Arman Murder Case / अबोहर के वकील नहीं करेंगे अरमान के कातिलों की पैरवी, सख्त सजा की मांग



ऑनलाईन डेस्क एक्स मीडिया पंजाब
अबोहर का बहुचर्चित अरमान हत्याकांड की जहां हर तरफ निंदा हो रही है, तो वहीं अब इस मामले में एक ओर नया मोड आया हैं। जहां अबोहर बार एसोसिएशन के प्रधान सहित सभी वकीलों ने फैसला लिया है कि अरमान हत्याकांड के कातिलों का कोई भी वकील केस नहीं लड़ेगा। चाहे वह कितने भी पैसों की पेशकारी न कर दें। किसी भी वकील द्वारा उनके पक्ष में दलीलें नहीं दी जाएगी। सभी वकीलों द्वारा शनिवार को एक मीटिंग कर इस संबंधी फैसला किया गया और अब बार एसोसिएशन अबोहर के वकीलों द्वारा इस मामले संबंधी बार एसोसिएशन फाजिल्का से भी अपील की जाएगी कि वह भी इन दोनों आरोपियों की पैरवी न करें।

शनिवार को अबोहर बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीप सिंह धालीवाल उर्फ बब्बू ने सभी वकीलों के साथ बार रूम में एक मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें सभी वकीलों ने अरमान की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इस घटना की कड़ी निंदा की। प्रधान धालीवाल सहित सभी वकीलों ने मीटिंग में फैसला लिया कि अबोहर बार एसोसिएशन का कोई भी वकील दोनो आरोपियों का केस नहीं लड़ेगा और सभी वकीलों ने आरोपियों के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए पुलिस व अदालत ने मांग की है कि ऐसे आरोपियों को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए, ताकि आगे कोई भी व्यक्ति ऐसी वारदात को अंजाम न दे सके। इस मौके पर अबोहर बार एसोसिएशन के सेक्रेट्री आनंद गुप्ता एडवोकेट विजय जग्गा, एडवोकेट सरिता मलेठिया, एडवोकेट गोरी शंकर माकड, एडवोकेट संदीप बजाज, एडवोकेट संदीप ठठई, एडवोकेट अमतपाल तिन्ना, एडवोकेट श्रवण कुमार, एडवोकेट अरूण मंजाल, एडवोकेट हरप्रीत सिंह, एडवोकेट कमरसैन, एडवोकेट बंसी लाल, एडवोकेट सुरेंद्र निराणिया, एडवोकेट जसमीन बिश्रोई, एडवोकेट सुनीता रानी, एडवोकेट निधि बेरी, एडवोकेट रामपाल मेघ, एडवोकेट दीपक, एडवोकेट गौरी शंकर मंगल, पूर्व प्रधान एडवोकेट सुरीन कडवासरा, एडवोकेट रवि कडवासरा, एडवोकेट विवेक गुलबधर, एडवोकेट प्रकाश मक्कड, एडवोकेट अनिल कामरा, एडवोकेटगोकल मिढा, एडवोकेट शाम सुंदर, एडवोकेट अशोक चराया, एडवोकेट नवीन वाट्स व अन्य वकील मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment