Saturday 23 November 2019

महिला अरोग्य समितियों का गठन कर घर-घर पहुंचाई गई स्वास्थ्य सुविधाएं : डा. दलेर सिंह मुल्तानी



⏭ घर-घर पहुंच लोगों को किया जा रहा है स्वास्थ्य सुविधाओं और स्वास्थ्य संबंधी जागरूक


ऑनलाईन डेस्क एक्स मीडिया पंजाब अबोहर अबोहर पैलेस में महिला आरोग्य समिति सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सिविल सर्जन फाजिल्का डा. दलेर सिंह मुल्तानी ने विशेष रूप से शामिल होकर उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा पहले हैल्थ वर्कर मेल और फीमेल स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए ग्रामीण स्तर पर लगाए गए, लेकिन बाद में आशा वर्करों को 1 हजार की आबादी पर घर-घर स्वास्थ्य सुविधाओं और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के लिए लगाया गया।

डा. मुल्तानी ने बताया कि लोगों को उनमें से ही स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी जागरूक करने के लिए महिला अरोग्य समितियों का गठन किया गया ताकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रोग्राम व स्कीमों संबंधी लोगों तक पहुंचाने में कामयाब हो सके। डा. मुल्तानी ने कहा कि बहुत सी बीमारियों का कारण साफ-सफाई न होना है। उन्होंने कहा कि अगर एक अच्छे व स्वस्थ समाज का सृजन करना है तो महिलाओं को रसोई की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। डा. मुल्तानी ने कहा कि डेंगू जैसी बीमारी हमारी जागरूकता की कमी के कारण फैल रही है, क्योंकि डेंगू का मच्छर साफ पानी पर पनपता है और आंडे देता है, इसलिए हमें अपने घरों के आसपास पानी एकत्र नहीं होने देना चाहिए। इस अवसर पर डा. साहब राम, विनीता, सुखविंदर कौर, राजेश कुमार व चंद्रभान मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment