Sunday, 1 December 2019

किसी शरारती तत्व ने लगा दी पशुओं के छपरे को आग, देखिए फिर दिल दहलाने वाली घटना....



अबोहर. बीती रात गांव रूहेडियांवाली में एक छपरे में संदिग्ध हालातों में आग लगने से उसके नीचे बंधे पशु बुरी तरह से झुलस गए जबकि एक कुत्तिया के 6-7 बच्चों की आग में झुलसने से ही मौत हो गई। पशु मालिकों ने गांव के ही कुछ लोगों पर छपरे में आग लगाने के कथित आरोप लगाए हैं। सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पडताल शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार सहीराम पुत्र राम चंद ने बताया कि गांव की ही पंचायती जगह पर उसने एक छपरा बनाया हुआ है, जहां पर उसने गत रात्रि अपनी दो गायें, एक भैंस व एक बछडी को बांधा था, इसी छपरे के नीचे ही एक कुत्तिया के 6-7 नवजात बच्चे भी छुपकर रहते हैं। बीती रात करीब 11 बजे अचानक छपरे में आग लग गई, कुछ समय बाद पशुओं का शोर सुनकर जब वे मौके पर पहुचें तो उन्होने तुरंत पशुओं को बाहर निकाला।


सहीराम ने बताया कि भयंकर आगजनी के कारण कुत्तिया के नवजात बच्चो की आग में जलने से मौत हो गई जबकि उसकी भैंस, गाय व एक बछडी बुरी तरह से झुलस गए। सुबह उसने इस बात की सूचना पंचायत को दी। घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर से बलजीत सिंह पुलिस टीम सहित मौके पर पहुचें और पशु मालिक के बयानकलमबद्ध करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।


सूचना मिलने पर पशु पालन विभाग से वेटेनरी अफसर डा. हकीकत चौधरी, वेटेनरी इंस्पेकटर प्रीतम सिंह व सुरेश कुमार मौके पर पहुंंचे और झुलसे पशुओं का इलाज शरू कर दिया। उन्होंने बताया कि भैंस 75 प्रतिशत से अधिक झुलस चुकी है जिस कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है जबकि गाय व बछडी का इलाज चल रहा है।


No comments:

Post a Comment