अबोहर। स्थानीय गोपीचंद आर्य महिला कॉलेज में प्राचार्या डा. रेखा सूद हांडा के योग्य निर्देशन में रेड रिब्न क्लब के इंचार्ज रागिनी मित्तल व नीरज मेहता के नेतृत्व में एड्स दिवस के उपलक्ष्य में एक विस्तृत व्याख्यान व पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन करवाया गया।
छात्राओं को एड्स से बचाव व उसके उपाय के प्रति जागरूक करते हुए प्रियंका व सरोज ने बताया कि एड्स एक लाईलाज बीमारी है। बचाव ही इसका मात्र ईलाज है। वहीं छात्राओं ने विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से कारणों व बचाव के उपायों को दर्शाया। प्राचार्या डा. रेखा सूद हांडा ने छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि एड्स कोई छुआछूत से फैलने वाली बीमारी नहीं है। इसमें परिवार व समाज को एचआईवी ग्रस्त की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
No comments:
Post a Comment