Monday, 2 December 2019

ये संस्था मरीजों की आंखों का फ्री करवा रही है ऑपरेशन, आप भी देखिए खास....



अबोहर. लायंस क्लब आकाश द्वारा स्वर्गीय श्री जुगल किशोर कालड़ा की याद में सातवां आंखों का निशुल्क जांच एवं ऑपरेशन कैंप स्थानीय नवयुग सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंदिरा नगरी गली नंबर 1 में अध्यक्ष शाम लाल अरोड़ा की अध्यक्षता में देखरेख में लगाया गया। कैंप के दौरान 170 मरीजों की जांच की गई, जिसमें 30 मरीज आपरेशन योग्य पाए गए। क्लब की ओर से इन 30 मरीजों का आपरेशन निशुल्क होगा।

कैंप में जैतो आई केयर सैंटर के आंखों के विशेषज्ञ डा. इन्द्रजीत सिंह ने अपनी सेवाएं दी और मरीजों को आंखों का ध्यान रखने के लिए भी जागरूक किया। क्लब के अध्यक्ष शामलाल अरोड़ा ने बताया कि यह कैंप स्व. जुगल किशोर कालड़ा की याद में क्लब के सदस्य व उनके सुपुत्र राजेश कालड़ा द्वारा लगाया गया है। इसका सारा खर्चा क्लब व कालड़ा परिवार द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कालड़ा परिवार का इस नेक कार्य के लिए सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। क्लब के सचिव सुमेश भठेजा ने बताया कि क्लब की ओर से यह उनका सातवां कैंप है। कैंपों के दौरान अब तक 300 से भी अधिक मरीजों के आपरेशन निशुल्क करवाएं जा चुके है।

आपरेशन करवाने वालों को लाना और छोडऩे, वहां पर रहने का प्रबंध तथा खाने का प्रबंध जैतों में क्लब द्वारा किया जाता है, मरीज से किसी प्रकार का कोई खर्च नहीं लिया जाता। अंत में क्लब द्वारा जैतों से आए डाक्टरों, उनकी टीम के सदस्यों एवं कालड़ा परिवार को यादगारी चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कैंप को सफल बनाने में कंवलजीत सिंह, राजेश कलाड़ा, सुरेन्द्र कम्बोज, राजेश  नागपाल, धीरज मिगलानी, अमित अरोड़ा, रवि गुप्ता, जेपी गोयल, वीपन गर्ग, नरोत्तम नड्ढा आदि सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment