- पंजाब में बेखौफ हुए लुटेरे
पंजाब. मौड़ मंडी के थाना क्षेत्रों में लूटपाट की घटनाओं में इजाफा हुआ है। दो दिन में लूट की अलग-अलग घटनाएं हुईं, जबकि खुलासा एक का भी नहीं हुआ। मौड़ थाना के दो नंबर गेट के बाहर से सोमवार को दिनदहाड़े दोपहर करीब 11 बजे बाइक सवार दो बदमाश एक बुजुर्ग महिला से 10 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। वार्ड 1 निवासी तेज कौर एसबीआई बैंक से 10 हजार रुपए निकालकर घर जा रही थी। सोमवार को दोपहर करीब 11 बजे पुलिस थाना मौड़ के सामने से बाइक सवार वृद्ध महिला से 10 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए। पुलिस भी इस गैंग का पर्दाफाश करने में नाकाम साबित हो रही है।
बत दें कि रविवार 1 दिसंबर को गौशाला काॅलोनी क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने घर के बाहर बैठी वृद्ध महिला से पता पूछने के बहाने दिनदहाड़े उसकी बालियां लूट ली थाी। वहीं एसएचओ बिक्रमजीत सिंह का कहना है कि बदमाश महिलाएं को सॉफ्ट टारगेट बना रहे हैं। लूट जो भी घटनाएं हुई हैं, उनकी जांच-पड़ताल की जा रही है। जल्द ही लूट की घटनाओं का खुलासा कर दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment