Thursday 9 January 2020

बीएसएफ जवानों ने सर्च अभियान के दौरान बरामद की 4 किलो हेरोइन



ऑनलाईन डेस्क, फिरोजपुर
पाकिस्तान बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सर्च अभियान में 4 किलो हेरोइन की खेप बरामद की। सुरक्षा बल के जवानों पकड़ी गई हेरोइन को एनसीबी को सौंप दिया है। बीएसएफ की 124 बटालियन के जवान 8 व 9 जनवरी की मध्यरात्रि चेक न्यू गजनी वाला में सीमा पर लगी कंटीली तार के पास गश्त कर रहे थे। जवानों ने बताया कि तभी पाकिस्तान की तरफ कुछ हलचल दिखाई दी। सीमा पार हलचल देख जवान सतर्क हो गए और कंटीली तार के पास कुछ आवाज सुनाई दी।



इसके बाद जवानों ने पाक तस्करों को ललकारते हुए उन पर फायर किए। लेकिन तस्कर घने कोहरे और जमीन के उबड़ खाबड़ होने का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। इसके बाद इसकी जानकारी बीएसएफ के उच्चाधिकारियों को दी। 9 जनवरी की सुबह अधिकारियों ने जवानों को साथ लेकर उक्त जगह में सर्च अभियान चलाया तो पाक तस्करों की तरफ से फेंके गए 8 पैकेट हेरोइन बरामद हुए। जिसका वजन करने पर 4 किलो ग्राम पाया गया।

No comments:

Post a Comment