Wednesday, 8 January 2020

माईनर में कटाव आने से सैंकड़ों एकड़ गेहूं डूबी, एसडीएम ने किया दौरा


ऑनलाईन ब्यूरो, अबोहर
अबोहर के गांव सुखचैन के निकट सुखचैन माइनर पर बनाई जा रही पुली के कारण कटाव आने से सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल डूबने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जिसके रोष में पीड़ित किसानों ने पुली बनाने वाले ठेकेदार पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। बुधवार को एसडीएम पूनम सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर दौरा करते हुए टूटी हुई माइनर की जांच की और मौके पर मौजूद विभिन्न विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। 

जानकारी के अनुसार सुखचैन माइनर में शुक्रवार को कटाव आने से सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल व बागों में पानी भरने से उन्हें काफी नुकसान पहुंचा था। माईनर के टूटने के कारण इसी माईनर पर पड़ते अन्य गांवों के किसानों द्वारा पानी छोड़ने की मांग की जा रही थी। जिस पर बुधवार को एसडीएम पूनम सिंह ने अपनी टीम सहित दौरा कर मौके का जायजा लिया, जहां पर उन्होंने देखा कि उक्त माईनर में आए कटाव को भरने का काम जारी है और शीघ्र ही पानी छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने किसानों की मांग पर मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार सीतो गुन्नो शाम लाल और पटवारी को किसानों की गेहूं व बागों के हुए नुकसान की शीघ्र रिपोर्ट तैयार करके देने का कहा ताकि इस रिपोर्ट को डीसी दफ्तर भेजकर शीघ्र मुआवजा दिलवाया जा सके। इस मौके पर एसडीओ आनंद माहर, नहरी विभाग के एसडीओ बलविंदर कुमार, सुपरिटेंडेंट राम रतन व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment